कौनसा बिंदु है भारत की सीमा का अंत ?
भारत एक ऐसा देश जैसे सोने की चिड़िया कहा जाता था और जिसकी सीमाएं अनंत थी । लेकिन उसके बाद विदेशी आक्रमणों के कारण भारत की सीमाएं कुछ हद तक सिमट गई । यह अपने समय में दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक हुआ करता था लेकिन आज यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है । यूं तो आप जानते होंगे कि भारत की सीमाएं कहां खत्म होती है परंतु हर दिशा में भारत का आखिरी बिंदु कहां पर है क्या आप यह जानते हैं । तो आज हम आपको बताएंगे किस दिशा में कौन सा बिंदु भारत की सीमा का अंत करता है ।
उत्तर दिशा में - उत्तर यानी की north दिशा में भारत की सीमा का अंत इंदिरा कॉल पॉइंट पर हो जाता है । इंद्रा कॉल पॉइंट वर्तमान में POK में स्थित है । POK का अर्थ है पाकिस्तान ऑक्यूपाई कश्मीर और यह वह हिस्सा है जिसे धोखे से पाकिस्तान में कुछ लोगों के साथ मिलकर जीत लिया था और यूनाइटेड नेशन के दखल के कारण भारत उसे वापस नहीं जीत सका । क्योंकि इस इससे पर स्टेटस quo लगा हुआ है । स्टेटस quo के तहत यह निर्देश होते हैं कि जो चीज जैसी है वैसी ही रहेगी ।
दक्षिण दिशा में - दक्षिण दिशा में भारत की सीमा का अंत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में होता है । अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के एक द्वीप , ग्रेट निकोबार द्वीप पर स्थित इंदिरा पॉइंट भारत का अंत माना जाता है । यह इंदिरा पॉइंट 2004 की सुनामी में डूब गया था तब से कुछ लोग कन्याकुमारी को भी भारत का अंतिम बिंदु मानते हैं ।
पूर्व दिशा में - पूर्व दिशा में अरुणाचल प्रदेश में स्थित एक गांव किबिथू को भारत का अंतिम बिंदु माना जाता है । यह की भी तू गांव एकदम अरुणाचल प्रदेश की पूर्वी सीमा से सटा हुआ है ।
पश्चिम दिशा में - पश्चिम दिशा में गुजरात में स्थित गोहार मोटा को भारत का अंतिम बिंदु माना जाता है ।
तो यह थी कुछ रोचक जानकारी जो निश्चित रूप से आपके काम आएगी । इसी तरह की और भी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विज़िट करते रहें । पसंद आए तो शेयर कमेंट और लाइक करें ।
Post a Comment