ट्रेन का माइलेज ( average ) कितना होता है ?

रेलवे को भारत की जीवनरेखा कहा जाता है । रेलवे हर दिन लाखो लोगो को उनके गंतव्य तक पहुचने की जिम्मेदारी उठाती है । कई सालों से एक ही ढर्रे पर चलती आ रही रेलवे अभी तक उसी सुस्त रफ्तार से चल रही थी , लेकिन नई केंद्र सरकार के आने के बाद स्थिति बदलती हुई लग रही है । सरकार रेलवे को नया आयाम देने के लिए लगातार प्रयासरत है ।

Slide show देखने के लिए नीचे दी गयी फ़ोटो पर क्लिक करके उसे खोलें और slide show का आनन्द लें ।
Advertisement

यूँ तो अब भारतीय रेल अधिकतर सारे रेल मार्गो का विद्युतीकरण सुनिश्चित कर रहा है , लेकिन फिर भी कुछ मार्ग ऐसे शेष हैं जहाँ पे विद्युतीकरण का कार्य बचा हुआ है । वहां पर आज भी डीजल इंजन की मदद से ही रेल संचालन किया जा रहा है । आपने भी किसी न किसी डीजल ट्रेन में सफर अवश्य किया होगा । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डीजल इंजन का माइलेज कितना होता है यानी कि वह एक लीटर में कितने किलोमीटर जाती होगी ? चलिए हम आपको बताते है ।
* डीजल इंजन को उसकी छमता के हिसाब से तीन category में बांटा जाता है । 5000 लीटर , 5500 लीटर और 6000 लीटर ।
Advertisement
* किसी बाइक या कार की तरह ट्रेन का माइलेज भी उसपे पड़ रहे भार पर बहुत हद तक निर्भर करता है ।
* एक 24 डिब्बे की सवारी गाड़ी 6 लीटर में 1 किलोमीटर का सफर तय करती है ।
* एक 12 डिब्बे की passenger train भी 6 लीटर में 1 किलोमीटर का सफर ही तय करती है क्योंकि passenger train को हर स्टेशन पर रुकना पड़ता है ।
* एक express train का माइलेज बेहतर होता है । वह 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है ।

* लोगो का मानना होता है कि डीजल इंजन को जल्दी बंद नही किया जाता क्योंकि इसे एक बार चालू करने में 50-60 लीटर डीजल खर्च हो जाता है ,लेकिन यह बात एक दम गलत है । क्योंकि एक डीजल इंजन वैसे ही स्टार्ट होता है जैसे कोई कार या बाइक स्टार्ट होती है ।

No comments