कितना है सूरज का असली तापमान ?
दोस्तों आप सूरज यानी कि हमारे सोलर सिस्टम के मध्य में स्थित सूर्य को तो जानते ही होंगे । आप गर्मियों में उसके प्रकोप से भी वाकिफ होंगे । लेकिन हम धरती पर रहकर सूर्य से इतना दूर उसका प्रकोप महसूस करते है । सोचिए उसका असली तापमान कितना होगा । जो इतनी दूर तक अपना असर दिखाता है ।
आज मैं आपको बताऊँगा तो आप जानकर हैरान रह जाएंगे । तो आइए जानते है सूर्य का असली तापमान कितना है ।
सूर्य के मध्य का तापमान
आपको जानकर हैरानी होगी की सूर्य के मध्य का तापमान धरती के मध्य के तापमान के लगभग बराबर है । सूर्य के मध्य का तापमान लगभग 6000 डिग्री सेल्सियस है । इतना तापमान आपको जलाके राख करने के लिए बहुत ज्यादा है ।
सूर्य के बाहरी परत का तापमान
जितना हैरानी आपको उसके मध्य का तापमान जानकर हुई है उससे ज्यादा हैरानी आपको उसके बाहरी परत का तापमान जानकर होगी । सूर्य के बाहरी परत का तापमान 2000000 ( 20 लाख ) डिग्री सेल्सियस है । हैरान रह गए न जानकर ।
इस पोस्ट को share करें । इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए के लिए पढ़ते रहे हमारी website ।
Post a Comment