भारत में ज्वालामुखी

क्या आप जानते हैं भारत में भी ज्वालामुखी स्थित है ? क्या आपने इस के बारे में सुना है ? भारत में एक नहीं बल्कि दो ज्वालामुखी है जिनमें से एक सक्रिय है । कहां है यह ज्वालामुखी ? क्या यह आगे भारी तबाही लाएंगे ? आइए जानते हैं ।
Slide show का आनंद लेने के लिए नीचे किसी भी फ़ोटो पर क्लिक कर के उसे खोलें ।
भारत में स्थित दो द्वीप समूहों में से एक अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में यह दोनों ज्वालामुखी स्थित है । दोनों ज्वालामुखी में से एक ज्वालामुखी सक्रिय है और दूसरा ज्वालामुखी निष्क्रिय । ज्वालामुखी सक्रिय होने के बावजूद कभी भी इतना प्रबल नहीं हुआ जो तबाही का मंजर पैदा कर सके लेकिन किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हाथ से आपका यह जानना जरूरी है कि भारत में कौन-कौन से ज्वालामुखी कहां कहां स्थित है और वह किस स्थिति में है ।
भारत में स्थित पहले ज्वालामुखी का नाम है बारेन ज्वालामुखी जो कि बारेन द्वीप पर स्थित है । यह भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है और अभी कुछ समय पहले ही सक्रिय हुआ था । यह ज्वालामुखी कहने को तो सक्रिय है परंतु शक्तिशाली नहीं । इसमें से कभी भी लावा का वैसा उद्गार नहीं हुआ जैसा कि बाकी ज्वालामुखी में होता है ।
भारत में स्थित दूसरे ज्वालामुखी का नाम है नारकोंडम जो कि नारकोंडम द्वीप पर स्थित है । ये एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है । निष्क्रिय ज्वालामुखी का अर्थ होता है जो पिछले 200 सालों में कभी सक्रिय नही हुआ परंतु भविष्य में हो सकता है । यह द्वीप भी कही और नहीं बल्कि नारकोंडम में ही स्थित है । आप हैरान रह जाएंगे ये जानकर की पूरा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ही ज्वालामुखी वाले पहाड़ो पर स्थित है ।
देखिए दोनों द्वीप समूह की रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें ।


वीडियो


No comments