भारत की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है ?
भारत मे अनेक बैंक हैं । one tap बैंकिंग लाइसेंस की सुविधा के कारण कई बैंक्स को लाइसेंस समय समय पर मिलता रहता है । कई सारी पब्लिक बैंक , प्राइवेट बैंक और फॉरेन बैंक इस समय भारत मे चल रही है । लेकिन क्या आप को पता है भारत मे सबसे बड़ी बैंक कोनसी है ? मैं बताता हूं आपको ।
भारत मे सबसे ज्यादा ब्रांच के मामले में SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक सबसे आगे है ।
Asset के मामले में भी SBI सबसे आगे है ।
सबसे ज्यादा कस्टमर्स भी भारतीय स्टेट बैंक के पास हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा फायदे वाली बैंक की बात करे तो HDFC बैंक के सामने कोई नही टिकता । HDFC बैंक के NPA सबसे कम है । HDFC का market value सबसे ज्यादा है इसलिए भारत की सबसे बड़ी बैंक इसे ही कहा जाएगा ।
ब्रांच के मामले में दूसरे नंबर पे ICICI बैंक है ।
सबसे ज्यादा ब्रांच वाली विदेशी बैंक का नाम है standard chartered बैंक ।
Post a Comment