अंडा शाकाहारी (veg) है या मांसाहारी (non-veg) ?

वर्षों से इस बात पर सवाल जवाब होते रहे हैं कि अंडा मांसाहारी में आता है या शाकाहारी में । जैसा की हम लोग जानते हैं कि भारत में अधिकतर लोग शाकाहारी है और अंडे को मांसाहारी मानते हैं । उनका तर्क गए हैं कि अंडा एक जानवर के अंदर से ही आता है इसलिए वह मांसाहारी है।  कुछ लोगों का मानना है कि अंडा शाकाहारी होता है । उनका कहना यह है कि अगर अंडा मांसाहारी है तो दूध भी मांसाहारी होना चाहिए क्योंकि वह भी जानवर के अंदर से आता है । तो क्या अंडा मांसाहारी है या शाकाहारी।  आज हम लेकर आए हैं इस सवाल का जवाब । तो चलिए जानते हैं। 
तो इस सवाल का जवाब यह है कि अंडा शाकाहारी की श्रेणी में आता है।  जी हां आपने सही पढ़ा अंडा शाकाहारी है। वैज्ञानिकों ने यह साबित कर दिया है कि अंडा शाकाहारी है। उन्होंने इस बात का सबूत भी पेश कर दिया है कि अंडा शाकाहारी है ।
वैज्ञानिकों का कहना है हम लोग जो अंडे खाते हैं वह अंडे इंसानों द्वारा मशीन की मदद से इनक्यूबेट करवाए जाते हैं। इसलिए ऐसे अंडों में अंडे के अंदर उपस्थित embryo unfertilized होता है । इसका अर्थ यह है कि हम किसी जीव को नही खा रहे । इसलिए अंडा शाकाहारी की श्रेणी में आता है ।

वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया यह तर्क बिल्कुल सही माना गया है और इसलिए अंडे को शाकाहारी की श्रेणी में मान लिया गया है ।
तो यह था इस बात का जवाब कि अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी । इसी तरह की और रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए superlative post।

No comments