दक्षिण अफ्रीका के नए राष्ट्रपति
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया है और एक नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की गई है । जानिए क्यों दिया पूर्व राष्ट्रपति इस्तीफा और कौन है नया राष्ट्रपति ।
विवादों में घिरे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अंततः इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जो इस्तीफा टेलीविजन पर पूरे राष्ट्र को संबोधित करते हुए दिया है । गौरतलब है कि उनकी पार्टी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस द्वारा उनसे पद छोड़ने यानी इस्तीफा देने की मांग की जा चुकी है। इस प्रकार से जैकब जुमा का 9 साल का लंबा कार्यकाल खत्म हो गया । सन 2009 के बाद 2014 में दोबारा चुनाव जीतने के भारत सरकार द्वारा लगातार दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बने थे और 2019 में उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था । उनके इस्तीफा का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है लेकिन क्या है उनके इस्तीफे का असली कारण आइए जानते हैं ।
जैकब जुमा पर भारतीय मूल के गुप्ता बंधुओं के साथ मिलकर वित्तीय अनियमितता करने और राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है । लेकिन अपने संबोधन में जाकर उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र के हित में अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि जब जैकब जुमा अपने इस्तीफे के लिए तैयार नहीं थे तो संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने का संकेत दिया गया था । अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने कई बार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया लेकिन वह हमेशा जीते। इस बार उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया।
जैकब जुमा के कार्यकाल में विवादों में आए भारतीय मूल के गुप्ता बंधुओं में से एक अजय गुप्ता को दक्षिण अफ्रीका के मुख्य अभियोजक ने भगोड़ा साबित कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को नया कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है । अब चुनाव के बाद ही रक्षण अफ्रीका के नए राष्ट्रपति का ऐलान होगा।
Post a Comment