भारत मे अगर सबको रोजगार मिल जाए तो क्या होगा ?
भारत मे बेरोजगारी एक बहुत ही बड़ी समस्या बन के उभरी है । लाखों युवा बेरोजगार हैं । अक्सर लोग केंद्र सरकार को इस बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं । लेकिन क्या वाकई में केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है ? क्या वो जानबूझ कर रोजगार के अवसर नही देती ? या इसके पीछे कोई और कारण है ? आज मैं आपको बताऊँगा भारत मे अगर सबको रोजगार मिल जाए तो क्या होगा ?
एक अर्थव्यवस्था में महंगाई दर का धीरे धीरे बढ़ना एक अच्छी पहचान होती है इस बात की कि उस देश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में है । महंगाई दर का बढ़ना एक सीधा सा संकेत देती है । महंगाई दर बढ़ने का मतलब है कि अर्थव्यवस्था में कैश फ्लो यानी कि liquidity ज्यादा हो गई है । कैश फ्लो ज्यादा होने का मतलब है कि लोगो के हाथ मे खर्च करने के लिए अब ज्यादा पैसा है ।
यह चीज़ महंगाई दर से सीधे तौर पे जुड़ी हुई है । लोगो के पास ज्यादा पैसा होने का मतलब की उनकी demand ज्यादा होगी और अगर supply उस demand को मैच करने में असमर्थ हो जाती है तो महंगाई का बढ़ना तय है । अगर भारत मे सबके पास रोजगार हो जाए तो demand का एक बहुत बड़े स्तर पर बढ़ना तय है । और भारत अभी उतना विकसित नही है कि उस demand को supply से मैच कर सके ।
इसकी वजह से महंगाई दर बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। रुपए की कीमत घट जाएगी । थोड़ा सा सामान लेने के लिए आपको बोरी में पैसा भर के ले जाना पड़ेगा ।
Post a Comment