सरकार महंगाई पर कैसे लगाम लगाती है ? जानिए पूरा तरीका ।
भारत में महंगाई को एक बहुत बड़ी समस्या माना जाता है । लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार महंगाई एक बड़ी समस्या ही हो । कभी कभी अगर महंगाई सरकार के नियंत्रण में हो तो वह अच्छी भी होती है । लेकिन अगर यही महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर हो जाए तो वह एक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकती है ।
क्या आपने कभी सोचा है की महंगाई दर को कैसे नियंत्रित किया जाता है ? चलिए मैं आपको बताता हूं ।
एक अर्थव्यवस्था में जब कैश फ्लो यानी लिक्विडिटी बहुत ज्यादा हो जाती है तब महंगाई का बढ़ना तय है । भारत की केंद्रीय बैंक जिसका नाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है वह इसी बात को ध्यान में रखकर महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास करती है । लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था में कैश फ्लो को यानी लिक्विडिटी को वह कब करेगी कैसे , आज मैं आपको इसका तरीका बताऊँगा ।
भारत की सारी सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं । इस नियम के मुताबिक सभी बैंकों के पास जितनी भी जमा धनराशि है उसका कुछ प्रतिशत उन्हें कैश के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास रखना पड़ता है । जमा धनराशि से अर्थ है लोगों द्वारा बचत खाता , चालू खाता और फिक्स डिपाजिट तथा रिकरिंग डिपॉजिट में जमा कराए गए पैसे । वर्तमान में यह दर 4% है यानी कि अगर किसी बैंक के पास कुल जमा धनराशि 100 रुपए हैं तो उसे 4 रुपए कैश के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास रखने पड़ेंगे । यह दर कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है । यह दर 0 से 100 प्रतिशत के बीच कुछ भी हो सकती है। इस दर को cash reserve ratio कहते है ।
अगर अर्थव्यवस्था में महंगाई बढ़ती है यानी कैश फ्लो बढ़ जाता है तो रिजर्व बैंक इस दर को बढ़ा देगा । इस से बैंकों को और धनराशि रिजर्व बैंक के पास जमा करानी पड़ेगी और जितनी धनराशि रिजर्व बैंक के पास रहेगी वह सब अर्थव्यवस्था से बाहर हो जाएगी जिससे की कैश फ्लो कम हो जाएगा । इसी तरह यदि महंगाई जरूरत से ज्यादा कम होती है यानि कि कैश फ्लो कम हो जाता है तो रिजर्व बैंक इस दर को घटा देगा । इससे बैंक को रिजर्व बैंक के पास कम धनराशि जमा करनी पड़ेगी और अर्थव्यवस्था में ज्यादा कैश फ्लो आ जाएगा जिससे महंगाई नियंत्रित हो जाएगी ।
ध्यान रहे कि बैंक जो भी धनराशि रिजर्व बैंक के पास जमा कराएंगे वह धनराशि रिजर्व बैंक किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकता है । वह धनराशि सिर्फ रिजर्व बैंक के पास रखी होती है ।
Post a Comment