जानिए रेलवे में तत्काल बुकिंग के सारे नए नियम

आप सभी ने ट्रेन के सफर का आनंद तो लिया ही होगा । रेलवे मेलम्बी दूरी में सफर करने वाले लोग अल्सर स्लीपर क्लास या एसी क्लास में रिजर्वेशन यानी आरक्षण कराते है । लेकिन भारी आबादी के चलते लोगो को कन्फर्म सीट कभी कभी नही मिल पाती । इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम शुरू की थी । इस के हिसाब से आप थोड़ा सा ज्यादा पैसा देके कन्फर्म टिकट पा सकते है । लेकिन क्या आप इसके नियम जानते है ? आइए आपको इसके नियम बताते है ।
2nd class के लिए तत्काल कराने के लिए 10 प्रतिशत ज्यादा किराया देना पड़ता है और अन्य सभी क्लास में 30 प्रतिशत।
Sleeper class में 500 km तक 100 रुपए ज्यादा लगते है और 500 km के आगे थोड़ा थोड़ा दाम बढ़ता ज्यादा है लेकिन ये किसी भी हाल में 200 रुपए से ज्यादा नही हो सकता ।
AC CC class में 250 km तक 125 रुपए ज्यादा लगते है और 250 km के आगे थोड़ा थोड़ा दाम बढ़ता ज्यादा है लेकिन ये किसी भी हाल में 225 रुपए से ज्यादा नही हो सकता ।
AC 3 class में 500 km तक 300 रुपए ज्यादा लगते है और 500 km के आगे थोड़ा थोड़ा दाम बढ़ता ज्यादा है लेकिन ये किसी भी हाल में 400 रुपए से ज्यादा नही हो सकता ।
AC 2 class में 500 km तक 400 रुपए ज्यादा लगते है और 500 km के आगे थोड़ा थोड़ा दाम बढ़ता ज्यादा है लेकिन ये किसी भी हाल में 500 रुपए से ज्यादा नही हो सकता ।
AC 1 class में 250 km तक 400 रुपए ज्यादा लगते है और 250 km के आगे थोड़ा थोड़ा दाम बढ़ता ज्यादा है लेकिन ये किसी भी हाल में 500 रुपए से ज्यादा नही हो सकता ।
तत्काल बुकिंग ट्रेन छूटने के एक दिन पहले कराई जाती है । यानी अगर ट्रेन 3 तारीख को शाम 5 बजे है तत्काल 2 तारीख़ को शुरू होगा ।
AC class के लिए तत्काल बुकिंग शुरू होती है सुबह 10 बजे से ।
Non-AC class के लिए तत्काल बुकिंग शुरू होती है सुबह 11 बजे से ।
Travel booking agents के लिए 10 बजे से लेके 12 बजे तक बुकिंग करना निषेध होता है ।

No comments