मिलिए देश के नए रेलवे मंत्री से
देश मे हो रहे अनेक रेलवे हादसों से आहत होकर आखिरकार सुरेश प्रभु जी ने अपना इस्तीफा सरकार को सौंप ही दिया । सुरेश प्रभु केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के सबसे तेज़ तर्रार नेताओं में से एक थे जिन्होंने 3 साल के कार्यकाल में ही अनेक बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए ।
लेकिन अचानक इतने सारे रेल हादसों के कारण विपक्ष से उनके इस्तीफे की मंग उठ रही थी । सुरेश प्रभु एक बेहद सादे व्यक्तित्व हैं , उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए इस्तीफा सौंप दिया । हालांकि केंद्र सरकार ने इस्तीफा स्वीकार न करते हुए उन्हें इन्तेज़ार करने को का था । लेकिन अब इस्तीफा स्वीकार हो गया है और नए रेलवे मंत्री की नियुक्ति भी हो गयी । जानिए कौन होंगे देश के नए रेलवे मंत्री ।
मंत्रिमंडल में पीयूष गोयल का कद बढ़ाते हुए उन्हें रेल मंत्री के पद से सुसज्जित किया गया । इसके पूर्व वो इसी मंत्रिमंडल में ऊर्जा मंत्रालय को संभाल रहे थे ।
वही सुरेश प्रभु का कद अब मंत्रिमंडल में घट गया है ।
सवाल ये है कि रेल मंत्री बदलने से क्या हादसों पर फर्क पड़ेगा ? क्या हादसे रुक जाएगे ? क्या पियूष गोयल बेहतर रेल मंत्री साबित होंगे ? ये तो वक़्त ही बताएगा ।
सवाल ये है कि रेल मंत्री बदलने से क्या हादसों पर फर्क पड़ेगा ? क्या हादसे रुक जाएगे ? क्या पियूष गोयल बेहतर रेल मंत्री साबित होंगे ? ये तो वक़्त ही बताएगा ।
Post a Comment