दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट भारत में

आप एयरपोर्ट या हवाई अड्डे के बारे में तो जानते ही होंगे । आज के आधुनिक दौर में दुनिया के हर कोने में एक से एक बेहतरीन हवाई अड्डे मौजूद हैं । सबसे आधुनिक तकनीक से विकसित और सबसे बेहतरीन सुविधाएं देने वाले हवाई अड्डों में दुनिया का सबसे बेहतरीन बनने की होड़ लगी हुई है । अब जब लोगों की आय बढ़ गई है तो लोग समय बचाने के लिए हवाई सेवा लेना ज्यादा पसंद करते हैं । इसके लिए हवाई अड्डों का भी सुविधाओं से लैस होना जरूरी है । लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे सुंदर एयरपोर्ट के बारे में जानते हैं ? क्या आपने कभी इसके बारे में सुना है ? आप यह जानकर हैरान रह जायेंगे कि दुनिया का सबसे सुंदर एयरपोर्ट कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही स्थित है । आइए जानते हैं इस अनोखी जगह के बारे में ।

नीचे फ़ोटो पर क्लिक करें और देखे सारी फोटोज और विडियो slide show में


भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश यानी की यूनियन टेरिटरीज में से एक लक्ष्यद्वीप में यह हवाई अड्डा स्थित है । लक्षद्वीप एक कोरल द्वीप है जिस से आप उसके अति सुंदर होने का अंदाजा लगा सकते हैं । हालांकि अब वहां कोरल जिंदा नहीं रह गए हैं और उनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन लक्ष्यदीप की सुंदरता आज भी देश में सबसे बेहतरीन में से एक है । लक्ष्यद्वीप में स्थित इकलौते हवाई अड्डे का नाम है अगाती एयरपोर्ट जो कि अगाती द्वीप में स्थित है ।
अगाती हवाई अड्डे की खास बात यह है कि इस का रनवे मानव निर्मित नहीं है । इसका रनवे कोरल के ऊपर ही कुदरती रूप से बना हुआ था जिस पर सिर्फ एक सड़क यानी की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है । इसी हवाई पट्टी पर हवाई जहाज उड़ते या उतरते हैं । देखिए अगाती एयरपोर्ट की कुछ मनमोहक तस्वीरें और उससे जुड़ा एक वीडियो ।




वीडियो 



No comments