चीन के खिलाफ भारत ने हासिल की बड़ी कूटनीतिक जीत
चीन के खिलाफ भारत ने बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है । चीन के शियामिन शहर में हुए BRICS सम्मेलन में भारत को ये बड़ी जीत हासिल हुई है । हमेशा से पाकिस्तान के साथ ढाल बन कर खड़े रहने वाली चीन को पाकिस्तान का साथ न देने के लिए आखिर मजबूर कर दिया है भारत ने । साथ ही साथ डोकलाम विवाद का भी निपटारा कर दिया है ।
Slide show देखने के लिए नीचे किसी भी फ़ोटो पर क्लिक करें ।
BRICS देशों में चीन सबसे बड़ी महाशक्ति है । चीन की बात को कोई भी देश ना नही कर सकता क्योंकि हर मामले में चीन सब देशो से बहुत आगे है । चीन हर बार BRICS सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने से इनकार कर देता था । पिछले साल जब BRICS सम्मेलन का भारत मे आयोजन हुआ था तब भी चीन ने भारत पर पाबंदी लगाई थी कि इस सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर कोई बात नही होगी । लेकिन इस बार रूस के साथ देने के कारण भारत अपनी चाल में सफल रहा । उसने आतंकवाद के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी ।
पहली बार जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के बारे में बात रखी गयी । साथ ही साथ सबने मिलकर इनके खिलाफ लड़ने का भी प्रण लिया । चीन लंबे समय से कवायद कर रहा था की पाकिस्तान को भी BRICS में शामिल कर लिया जाए जिसका भारत और रूस ने इस सभा मे खुल कर विरोध किया है कि एक आतंकी देश की इस सभा मे कोई जगह नही हो सकती ।
भारत ने डोकलाम विवाद को भी सुलझाने में सफलता पाई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग से आधे घंटे की मुलाकात की । इस मुलाकात में शी जिनपिंग ने डोकलाम विवाद पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए ये निश्चय किया कि आगे से ऐसे विवाद पैदा नही होंगे । आपसी सहयोग से आगे विकास के पथ पर बढ़ने का निर्णय लिया गया ।
Post a Comment