क्या कीमत है विराट और धोनी के बैट की ?

क्रिकेट को भारत में एक धर्म की तरह पूजा जाता है क्रिकेट के खिलाड़ी भारत में लोगों के लिए कभी-कभी भगवान समान हो जाते हैं भारत में क्रिकेट बोर्ड सरकारी ना होकर निजी हाथों में किस वजह से क्रिकेट में खिलाड़ियों की कमाई भी अन्य खेलों की तुलना में बहुत ज्यादा है ।
पूरे विश्व क्रिकेट मैच आज यदि सबसे चर्चित कोई नाम है तो है विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का । इन दोनों खिलाड़ी ने अपने बल्लों से चौकों - छक्कों की बरसात करके लोगों के दिल में जगह बना ली है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस बैट से इस खिलाड़ी चौके छक्के लगाते हैं उस बैट की कीमत क्या है ? आइए हम आपको बताते हैं ।

Virat Kohli

विराट कोहली सबसे क्वालिटी इंग्लिश विलो के बैट को इस्तेमाल करते है । इंग्लिश विलो की क्वालिटी का आकलन उसपे पड़ी लाइन्स यानी कि ग्रेन्स से किया जाता है । विराट कोहली के बैट पर 8 से 10 ग्रेन्स होते हैं । इस बैट की कीमत बाज़ार में 18000 से 20000 के बीच बैठती है ।
विराट के बैट पर इस समय MRF यानी कि मद्रास रबर फैक्ट्री की स्पॉन्सरशिप है जो करोड़ो रूपये अदा करती है विराट को ।

Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी spartan warrior बैट का इस्तेमाल करते हैं । 
spartan स्पोर्ट्स गुड में एक बेहतरीन कंपनी के नाम से मशहूर है । धोनी के बैट की कीमत वेसे तो 5000-7000 है लेकिंन चूंकि धोनी के बैट का हैंडल अन्य बैट से अलग है इसलिए इस बैट की कीमत 15000 तक पहुच जाती है ।

1 comment: