यह है शिमला जाने का सबसे सस्ता ( मात्र ₹ 800 ) और रोमांचक तरीका

घूमना सबको पसंद होता है । घूमने की जगहों में से हिल स्टेशन सबसे अच्छी जगह माने जाते हैं । लेकिन एक सच यह भी है की हिल स्टेशन और जगहों की तुलना में थोड़े महंगे भी होते हैं । लेकिन अगर हम एक कुछ बातों का ध्यान रखें तो सस्ते में उस जगह को घूम सकते हैं । आज हम आपको बताएंगे क्या है शिमला तक पहुंचने का सबसे सस्ता और रोमांचक तरीका ।
शिमला भारत के एक उत्तर के राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशनों में से एक है। पहाड़ियों के बीच में स्थित शिमला की छटा देखते ही बनती है । यूँ तो शिमला कई सारे शहरों से रोड के द्वारा जुड़ा हुआ है लेकिन यहां तक पहुंचने का एक और बहुत सस्ता सरल और बेहद रोमांचक तरीका है । तो आइए जानते हैं ।
शिमला से 95 किलोमीटर पहले स्थित है एक रेलवे स्टेशन जो कि शिमला से स्थित सबसे पास रेलवे स्टेशन है । इस रेलवे स्टेशन का नाम है कालका । कालका रेलवे स्टेशन भारत के कई शहरों से बहुत अच्छे से जुड़ा हुआ है । भारत की राजधानी से ट्रेन में लगातार अंतराल पर कालका के लिए मिलती है। कालका मेल , कालका दिल्ली पैसेंजर उनमे से प्रमुख है। बाड़मेर के शहर से भी कालका जुड़ा हुआ है रेल रूट द्वारा ।
कालका पहुंचने के बाद आप कालका से शिमला तक चलने वाली ढेरों टॉय ट्रेन में से किसी मैं भी आरक्षण करा सकते हैं । यह ट्रेन लग्जरी और सुविधा के हिसाब से किराया चार्ज करती है । बेहद सस्ती यह ट्रेन टैक्सी या बस के मुकाबले बहुत सस्ती पड़ती है।  उनका किराया मात्र ₹250 से ₹400 के बीच होता है। यह टॉय ट्रेन शिमला तक पहुंचने के लिए करीब 6 घंटे का समय लेती है । 6 घंटे में वह आपको शिमला तक पहुंचते-पहुंचते पूरे रास्ते में बेहतरीन नजारे दिखाती है । देखिए कुछ तस्वीरें ।

No comments