भारत मे चलने वाली बुलेट ट्रेन का नाम क्या है ?

जैसा कि आप जानते हैं कुछ ही दिन पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के भारत आगमन पर अहमदाबाद से मुंबई को चलने वाली बुलेट ट्रेन के कार्य का शुभारंभ किया गया । लेकिन क्या आप जापान द्वारा जी दी जाने वाली बुलेट ट्रेन की इस टेक्नोलॉजी का नाम जानते हैं ? चलिए हम आपको बताते हैं ।
Slide show देखने के लिए नीचे फ़ोटो पर क्लिक करें और स्लाइड show का आनंद लें ।
Advertisement
जापान द्वारा दी जाने वाली बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।  यह ट्रेन जापान में बहुत समय से चल रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि इतनी रफ्तार पर चलने के बावजूद भी आज तक जापान में ट्रेन में कोई हादसा नहीं हुआ है। जापान में यह एक बेहद सफल प्रोजेक्ट साबित हुआ और क्योंकि बिना रफ्तार से समझौता किए जापान एक ऐसी टेक्नोलॉजी दे रहा है जो सुरक्षित भी है तो इस पर भरोसा करना लाजमी है ।
जापान की बुलेट ट्रेन का नाम शिकंसेन E5 हायाबुसा ( शिकंसेन हायाबुसा ) है । यह ट्रेन दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है ।
इस ट्रेन को बनाने का कार्य अहमदाबाद से शुरू किया जाएगा जो मुंबई तक जाएगी । लगभग 500 किलोमीटर के इस सफ़र को ट्रेन दो घंटे 10 मिनट में तय करेगी और चार जगह पर इस का स्टॉपेज होगा । 
Advertisement
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरे सफर में से 7 किलोमीटर का रास्ता ऐसा भी होगा जो समुद्र के अंदर से जाएगा यानी कि सुरंग का निर्माण किया जाएगा समुद्र के अंदर । इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में 110000 करोड़ की लागत आ रही है जिसमें से 88 हजार करोड़ जापान भारत को कर्ज देगा 0.01% की दर से ।

No comments