स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनस में क्या फर्क होता है ?

ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की तादाद बहुत लंबी है ।हर दिन लाखो लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं अपनी मंज़िल तक पहुचने के लिए । लेकिन एक बहुत छोटी सी जानकारी आज आपको देने जा रहा हूं जिससे शायद आप अभी तक वंचित रहे होंगे ।
क्या अपने कभी गौर किया है कि ट्रेन के रुकने के स्थान को कही पर स्टेशन लिखा जाता है , कही पर वो जंक्शन लिखा जाता है ( allahabad junction ) , कहीं पर सेंट्रल के नाम से जाना जाता है ( kanpur central ) और कही पर टर्मिनस कहा जाता है ( mumbai terminus ) । लेकिन क्या आप इन सबके बीच का फर्क जानते है ? चलिए मैं आपको बताता हूं ।
Slide show देखने के लिए नीचे फ़ोटो पर क्लिक करें और slide show का आनंद लें |
Advertisement
* एक स्टेशन वो जगह होती है जहाँ पे पहुचने के बाद ट्रेन के पास सिर्फ दो रास्ते होते हैं आगे बढ़ने के लिए , यानी कि वो सिर्फ आगे और पीछे जा सकती है । किसी अन्य जगह का route वहां से नही कटता होगा ।
* एक जंक्शन पे ट्रेन के पास जाने के लिए कम से कम तीन रास्ते होते हैं यानी कि एक अन्य रास्ता वहां से कटता है ।
* एक सेंट्रल आस पास के सभी स्टेशनों में से सबसे व्यस्त स्टेशन होता है , जहा पे 3 से ज्यादा मार्ग होते है ट्रेन के पास जाने के लिए । जैसे कानपुर सेंट्रल पे 5 रास्ते कटते हैं जहाँ से ट्रेन जा सकती है । हर रोज़ 300 ट्रेन का आवागमन होता है कानपुर सेन्ट्रल में ।
Advertisement
* एक टर्मिनस पे ट्रेन के पास आगे जाने का कोई रास्ता नही बचता , वहां से उसे वापस उसी पथ पर लौटना पड़ता है जिससे वो आयी थी ,यानी कि टर्मिनस पे रेल मार्ग का अंत हो जाता है ।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी । पसंद आये तो share और comment जरूर करिए ।

No comments