What is Nuclear Waste ?

What is Nuclear Waste ?
Nuclear Waste क्या है ?

जैसा कि हम जानते हैं दुनिया इस समय electricity पर बहुत हद तक निर्भर है । बिना electricity के कुछ भी संभव नहीं है । लेकिन भारत जैसे देश में जो आज भी विकासशील है , वहां पर हम आज भी बिजली बनाने के लिए पुराने तरीके ही इस्तेमाल कर रहे हैं ।
भारत में करीब 80% बिजली thermal power plants से यानी कि कोयले का इस्तेमाल कर के बनाई जाती है । 8% बिजली सूर्य की उष्मा से और पानी से बनाई जाती है । लेकिन अन्य 12% बिजली बनाई जाती है nuclear power यानी कि नाभिकीय ऊर्जा से । पर क्या nuclear power पूरी तरह सुरक्षित है ? क्या इस ऊर्जा के स्त्रोत का कोई नुकसान नही ? आइए जानते हैं ।

कैसे बनती है nuclear power से बिजली ?

Nuclear power से electricity बनाने के लिए जरूरत होती है uranium के एक isotope की जिसका नाम है U238* । यह nature में radioactive होता है । U238* की जब bombarding कराई जाती है तो nuclear fission होता है । जिसके कारण ऊर्जा उत्पन्न होती है ।

क्या है nuclear waste ?

U238* का fission कराने पर वो 2 भागों में टूट जाता है और 2 नए element में टूट जाता है । इन 2 elements का नाम है barium और krypton । krypton एक noble gas होती है अतः उससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता । दिक्कत होती है barium के साथ । barium यूँ तो इतना खतरनाक नही होता पर वो थोड़ा radioactive होता है nature में जो हमारे किसी काम का नही होता । यही barium mainly nuclear waste होता है ।

Barium nuclear waste को dump करने के प्रयास ।

Barium को dump करने के लिए अनेक प्रयास किए गए । पहले इसे 200 मीटर का गड्ढा खोद कर उसके अंदर dump किया जाता था । मगर ये काम नही आया क्योंकि radioactive होने की वजह से वो पूरी जमीन को बंजर कर देता था ।
फिर उसे समुद्र के अंदर dump करना शुरू किया गया । पर ये जलीय जीवों के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हुआ ।
अब विश्व के जो देश परमाणु ऊर्जा से बिजली बनाते है , उन्होंने अलग अलग देशो में nuclear waste की dumping के लिए जगह खरीदना शुरू कर दिया । भारत ने ईरान में 3 site और 1 site अफ़ग़ानिस्तान में खरीद रखी है । USA की dumping sites करीब 47 अलग अलग देशो में है ।
साल 2015 में USA की space agency NASA ने कहा कि nuclear waste को space में dump करने से nuclear waste की समस्या को हल किया जा सकता है । अतः वो साल 2017 में अपना पहला spacecraft भेजने वाला है nuclear waste की dumping के लिए । लेकिन ये अत्यंत महँगा है जो दुनिया के अनेक देशों के बस की बात नही । इस 1 mission की कीमत होगी करीब 2 मिलियन US dollars ।

No comments