बरमूडा ट्रायंगल - कारण और सच्चाई
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में तो आपने सुना ही होगा ।लोग कहते हैं कि जो वहां जाता है वह वापस लौटकर नहीं आता । Aeroplane , Ship या कोई भी चीज जो वहां पर भेजी गई विलुप्त हो गई और दोबारा नहीं मिली । पर आखिर क्या है इसका कारण । कौन सी है वो वजह जिसके कारण बर्मूडा ट्राएंगल ऐसा unusual behavior दिखाता है । आइए जानते हैं ।
धरती तीन परतों से बनी हुई है । इन तीन परतों का नाम है crust , mantle और core । जहा crust और mantle में अधिकतम silicon , aluminium और magnesium की concentration पायी जाती है । वहीं core वाली परत में अधिकता होती है nickel और iron की ।
जैसा कि हम जानते है कि nickel और iron ferromagnetic होते है nature में । हम ये भी जानते है कि हमारी धरती सूर्य का चक्कर लगा रही है और साथ ही साथ अपनी axis पर भी लगातार घूम रही है । धरती के घूमने के कारण उसके core में मौजूद ये सारे मटेरियल भी लगातार घूम रहे हैं ।
Ferromagnetic substance जब लगातार एक गति पर घूमते रहते है तो वो अपने चारों तरफ एक magnetic field के निर्माण कर लेते है । इसी प्रकार धरती में भी हर तरफ एक magnetic field का निर्माण हो गया । इस magnetic field की intensity oceanic plate यानी कि महासागर के तल पर maximum होती है । bermuda triangle बहुत ज्यादा magnetic intensity की वजह से ऐसा unusual behaviour दिखाता है ।
ये magnetic field हमारे atmosphere की ionosphere वाली परत , जहा पे ions मौजूद होते है , उनको भी magnetise कर देती है । इसको magnetosphere के नाम से जाना जाता है ।
Post a Comment