India gets its New Defence Minister ( भारत की नई रक्षा मंत्री )

कई अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्र सरकार ने नए रक्षा मंत्री की घोषणा कर दी । 
रक्षा मंत्री का पद मनोहर पारिकर के गोवा मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के बाद से खाली था । इस पद के लिए कई उम्मीदवार दौड़ में थी जिनमें नितिन गडकरी और अमित शाह का नाम प्रमुख था । लेकिन इन सब अटकलों से हटकर केंद्र सरकार ने फिर से एक चौंकाने वाला फैसला दिया है । केंद्र सरकार ने एक बहुत ही जरूरी विभाग को एक ऐसे नए व्यक्ति को सौंपा है जिसे कोई नहीं जानता । उस व्यक्ति का नाम है निर्मला सीतारमण । आखिर कौन है यह निर्मला सीतारमण ?

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए केंद्र सरकार ने 13 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई और नए मंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई । निर्मला सीतारमण के रूप में भारत को अपनी पहली पूर्ण रूप से कार्य करने वाली महिला रक्षा मंत्री और इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री के पद को ग्रहण करने वाली केवल दूसरी महिला मंत्री मिली । 

इस पद के खाली होने के बाद से ही भारत के कई सारे रक्षा विभाग के काम अटके पड़े थे जो अब जल्द से जल्द पूरी होने की उम्मीद है । केंद्र सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से ही महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा ।

No comments