प्लेन का माइलेज (average) कितना होता है ?

आपको मैंने अपनी पिछली एक पोस्ट में बताया था कि ट्रेन का डीजल इंजन कितना माइलेज देता है , यानी कि हर किलोमीटर के लिए वो कितना डीजल पीता है । आज मैं आपको बताऊँगा की एक प्लेन को चलाने के लिए कितना fuel खर्च होता है । प्लेन कितना माइलेज देता है ।
मैं ये पूरा विश्लेषण boeing 747 विमान के लिए कर रहा हु । boeing 747 दुनिया के सबसे बड़े एरोप्लेन में से एक है । एक बोइंग 747 विमान 568 लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम होता है । तो आगे पढ़िए और जानिए कि बोइंग 747 विमान कितना fuel खर्च करता है ।
एक बोइंग 747 विमान लगभग हर सेकंड में 4 लीटर इंजन का प्रयोग करता है । यानी अगर वह लगातार 1 मिनट तक उड़े तो वह 240 लीटर ईंधन का प्रयोग कर लेता है । यदि कोई विमान 10 घंटे तक लगातार उड़ता है तो वह इस 10 घंटे के दौरान 1,50,000 लीटर ईंधन का प्रयोग कर लेता है ।

अगर हम दूरी के हिसाब से देखे तो यह विमान हर एक किलोमीटर में 12 लीटर ईंधन खर्च करता है ।
तो कैसी लगी आपको यह रोचक जानकारी । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो share करे , comment करे और like करे ।

No comments