रामसेतु - क्यों नहीं डूबते रामसेतु में पत्थर
दुनिया अजीब चीजों से भरी हुई है आज के समय में जब हम विज्ञान में इतनी तरक्की कर चुके हैं तब भी रामसेतु जैसी अनेक चीजे विज्ञान के प्रभाव से दूर है । रामसेतु जैसे अनेक चीजों से पर्दा उठना बाकी है ।
रामसेतु 30 किलोमीटर लंबा और 3 किलो मीटर चौड़ा है । यह भारत के पंबन द्वीप के धनुषकोडी से शुरू होता है और श्रीलंका के मन्नार द्वीप में खत्म हो जाता है। इन स्थानों पर समुद्र की गहराई बहुत कम है।
रामसेतु कभी भी हमारी कल्पना से बाहर नहीं आ सका। क्या यह सत्य है की भारत और श्रीलंका के बीच एक पुल है ? क्या राम सेतु भगवान की रचना है या उसे मनुष्य द्वारा बनाया गया ? या फिर वह वानर द्वारा निर्मित किया गया पत्थर पर पत्थर रखकर ।
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जब सीता माता का अपहरण रावण द्वारा कर लिया गया था तो उन्हें बचाने के लिए भगवान राम लंका के लिए निकल पड़े । रास्ते में एक समुद्र ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की । उस समुद्र को पार करने के लिए भगवान राम और उनकी सेना ने मिलकर उस पर रामसेतु नामक पुल का निर्माण कर डाला । पुल का निर्माण पत्थर रखकर किया गया । सारे पत्थरों पर जब भगवान राम का नाम अंकित किया गया तो वह पत्थर समुद्र पर बिना डूबे तैरने लगे ।
यह सुनने में कल्पना से अधिक कुछ नहीं लगता परंतु मैं वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुका है कि ऐसा संभव है । तो क्या है आखिर बेकार है जिसकी वजह से पत्थर डूबे बिना समुद्र में तैरने लगे ।
कारण
अगर एक sedimentary rock बहुत सालों तक धरती के नीचे दबा रह जाता है तो उसमें मौजूद moisture , यानी कि H2O , बहुत ज्यादा pressure की वजह से उस moisture में से oxygen धीरे धीरे बाहर निकल जाती है । उसके बाद बचती है सिर्फ hydrogen । जैसा कि हम जानते है कि hydrogen इस दुनिया की सबसे हल्की गैस होती है । hydrogen के बीच की intermolecular space धीरे धीरे बढ़ने लगती है । एक समय के बाद जब ये space बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो पत्थर इतना हल्का हो जाता है कि वो पानी तैरने लगता है ।
उस पत्थर की density बहुत कम हो जाने की वजह से ऐसा संभव हो पाता है ।
उस पत्थर की density बहुत कम हो जाने की वजह से ऐसा संभव हो पाता है ।
दूसरी संभावना ये कहती है कि वो पत्थर एक pumice stone हो सकता है । pumice stone पानी पर तैर सकता है लेकिन सिर्फ कुछ वक्त के लिए । जैसे ही pumice stone पानी सोख्ता है , वह डूब जाएगा ।
Post a Comment