रॉकेट और जेट में क्या अंतर है ?
रॉकेट और जेट दोनों एक ही सिद्धांत पर काम करते हैं न्यूटन का तीसरा सिद्धांत कहता है कि हर एक्शन का एक बराबर और अपॉजिट रिएक्शन होता है । रॉकेट या जेट जब शुरू होता है तो एक upthrust force के कारण वो हवा में जाता है । दोनों लगभग एक जैसे होते है लेकिन फिर भी दोनों में एक बहुत बड़ा अंतर होता है। आखिर क्या है वह फर्क जो दोनो को अलग बनाता है और राकेट को जेट की तुलना में बेहतर साबित करता है । आइए जानते हैं ।
रॉकेट
राकेट न्यूटन के तीसरे सिद्धांत पर कार्य करता है । रॉकेट में ईंधन भरा जाता है । ईंधन यानी कि fuel के साथ साथ उसमे oxidiser भी रखा जाता है । liquid fuel और oxidiser को अलग अलग रखा जाता है । ऐसे engine को bipropellant कहते है। fuel और oxidiser को combustion chamber में मिलाया जाता है ।
kerosene , alcohol , hydrazine , hydrogen आदि को fuel के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । nitric acid , nitrogen tetra oxide , flourine को oxidiser के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।
अगर solid fuel इस्तेमाल किया जा रहा है तो fuel और oxidiser को अलग अलग ना रख के एक साथ मिला के grain नाम का एक मिश्रण तैयार किया जाता है । इस मिश्रण को एक रॉकेट के center जिसको perforation कहते है उसके shape के अनुसार solid किया जाता है । इस grain को plastic या metal केस में फिट करके electrical impulse द्वारा जलाया जाता है ।
अगर solid fuel इस्तेमाल किया जा रहा है तो fuel और oxidiser को अलग अलग ना रख के एक साथ मिला के grain नाम का एक मिश्रण तैयार किया जाता है । इस मिश्रण को एक रॉकेट के center जिसको perforation कहते है उसके shape के अनुसार solid किया जाता है । इस grain को plastic या metal केस में फिट करके electrical impulse द्वारा जलाया जाता है ।
रॉकेट में oxidiser रखने की सुविधा होती है इसलिए ये धरती के वायुमंडल के अंदर और वायुमंडल के बाहर , दोनो जगह पे काम करता है ।
जेट
जेट और रॉकेट दोनो एक जैसे होते हैं। उनमें एक मात्र अंतर केवल इस बात का है कि जेट में oxidiser रखने की सुविधा नही होती है । जेट वायुमंडल के oxygen को इस्तेमाल करके उसे oxidiser के रूप में इस्तेमाल करता है । इसी कारण जेट सिर्फ धरती के वायुमंडल के अंदर ही काम करता है ।
तो यह था जेट और रॉकेट में अंतर । इसी तरह की और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमसे ।
Post a Comment