आखिर कितना होगा ट्रेन 18 यानी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ?


दोस्तों इस समय भारतीय रेलवे में सिर्फ एक ही चीज ऐसी है जिसकी चर्चा जोरों पर है और वह है ट्रेन 18। हाल ही में रेलवे मंत्रालय द्वारा इसका नाम वंदे भारत एक्सप्रेस रखा गया है ।

शुरुआत में इस बात पर बहुत संशय था कि यह ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी और उस ट्रेन का रूट क्या होगा । 2 रूटों पर इसकी सहमति बन रही थी । पहला था दिल्ली से भोपाल तक क्योंकि भारत में वह इकलौता ट्रेन रूट है जिस पर ट्रेन सबसे तेज गति से चल सकती है । और दूसरा था दिल्ली से वाराणसी तक क्योंकि वाराणसी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है ।


हालांकि अब यह बात साफ हो गई है इसे दिल्ली से  वाराणसी के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद होते हुए वाराणसी पहुंचेगी । इस ट्रेन में आने को सुविधाएं लोगों को दी जाएंगी इसलिए इस बात की चर्चा बहुत जोरों पर है कि इस ट्रेन का किराया क्या होगा । तो आज हम बताएंगे आपको इस ट्रेन का अनुमानित किराया ।

कहा जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40  प्रतिशत महंगा होगा । अगर दिल्ली से कानपुर की बात की जाए तो इसका किराया 1100 रुपए के आसपास हो सकता है जो कि वर्तमान में शताब्दी एक्सप्रेस में ₹800 है ।  दिल्ली से इलाहाबाद तक का किराया इसमें ₹1400 तक हो सकता है । दिल्ली से वाराणसी का किराया ट्रेन में 1700 से 1800 रुपए तक हो सकता है।

तो यह था 12 दिन का अनुमानित किराया ।इसी तरह की और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे हमारा ब्लॉग।

No comments