Compass कैसे काम करता है ?

आपने compass का नाम तो सुना ही होगा । और आप यह भी जानते होंगे कि compass का यूज़ हम क्यों करते हैं । compass का यूज़ करते हैं हम दिशा के निर्धारण के लिए । यह जानने के लिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं ।


compass की needle हमेशा north यानि की उत्तर दिशा की ओर पॉइंट करती है । लेकिन क्या है वह कारण कि वह हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही पॉइंट करती है ? क्या आपने कभी सोचा है ? तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इसका कारण क्या है ।

ऐतिहासिक काल से ही लोगों ने जाना है कि कुछ material ऐसे हैं जो हमेशा एक ही दिशा की तरफ पॉइंट करते हैं । इसी principle को ध्यान में रखकर चाइना के लोगों ने compass का आविष्कार किया । कंपास को तब si-nan के नाम से जाना जाता था ।

Compass का ऐसा behavior इसलिए होता है क्योंकि compass magnetized होता है । चूंकि पृथ्वी एक magnetic field से surrounded है , तो compass हमेशा उस magnetic field की ओर ही इशारा करता है । compass को north दिशा के अनुसार design किया जाता है इसलिए वो earth की magnetic field को महसूस करके north दिशा की ओर घूम जाता है । compass को हम किसी भी दिशा में घुमाए , लेकिन वो हमेशा north की ओर ही इशारा करता है ।


इसको earth की geomagnetic field कहा जाता है । earth की ये geomagnetic field किस काऱण से है , यर हम आपको बताएंगे अगले अंक में । हमारे और भी articles पढ़िए ।

No comments